Kanpur News: मोबाइल और लैपटॉप आँखों को कर रहा ख़राब, डॉक्टर अजय कुमार

Kanpur News: मोबाइल और लैपटॉप आँखों को कर रहा ख़राब, डॉक्टर अजय कुमार
Ophthalmologist Dr. Ajay Kumar

आज के आधुनिक समय में बच्चे मैदान में खेल-खूद न करते हुए अपना ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल फोन (Mobile Phone) और लैपटॉप (Laptop) में गेम खेल कर और वीडियो देखकर बिताते है, जिसके कारण आज के समय में बच्चों के आँखों में बहुत सी समस्या आने लगी है. बच्चों का ऑल स्क्रीन टाइम पहले की अपेक्षा काफी बढ़ जाने से वह मायोपिया जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. मेडिकल कॉलेज आई डिपार्टमेंट (Medical College Eye Department) के डॉक्टर की रिसर्च में यह बात सामने आई है कि, जो बच्चे जितनी छोटी स्क्रीन का प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं, उनकी आंखें उतना ही प्रभावित हो रही है.

आपको बता दें उर्सला अस्पताल (Ursala Hospital) के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार (Ophthalmologist Dr. Ajay Kumar) ने बताया कि, आंखों की पुतली का आकार बढ़ने से प्रतिबिंब रेटीना के बजाय थोड़ा आगे बनता है, जिससे उनको दूर की चीजों को देखने में समस्या होती है. डॉक्टर का कहना है कि, ऐसी समस्या होने पर आंखों के स्पेशलिस्ट (Eye Specialist) से  आँखों का चेकअप करा कर उचित इलाज करना चाहिए।